आंधी-बारिश में बिजली का खंभा गिरने से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा समेत दो घायल
बदायूं, 22 जून। बदायूं जिले में आंधी-बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया। कादरचौक कस्बे में शनिवार दोपहर को आंधी बारिश के दौरान बिजली का खंभा गिरने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ बाइक पर बाजार आ रही थी। हादसे में उनका बेटा और गांव का बालक घायल हो गया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी खुशीना पत्नी जहांगीर शनिवार दोपहर अपने बेटे यासीन के साथ बाइक पर कादरचौक कस्बा कुछ सामान खरीदने आ रही थी। उनकी बाइक पर गांव का एक बालक फैजान भी बैठा था। उनकी बाइक कादरचौक कस्बे के नजदीक पहुंची थी। तभी अचानक तेज आंधी बारिश आ गई, जिससे सड़क पर कई पेड़ गिर गए। बाइक सवार खुशीना पर बिजली का खंभा गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और मोहल्ले का फैजान घायल हो गया। परिवारवाले बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने घर ले गए।
सियासी मियार की रपोर्ट