Sunday , December 29 2024

नीट-पीजी स्थगित होना पीएम मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और उदाहरण: राहुल गांधी…

नीट-पीजी स्थगित होना पीएम मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और उदाहरण: राहुल गांधी…

नई दिल्ली, 23 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-पीजी स्थगित होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा तथा कहा कि यह “बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल ही में लगे आरोपों के मद्देनजर “एहतियात” के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अब नीट-पीजी भी स्थगित! यह नरेन्द्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।

भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं।” उन्होंने लिखा, “अब यह स्पष्ट है – हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं।” गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।”

सियासी मियार की रपोर्ट