दिल्ली में बारिश के कारण खाली पड़े भूखंड की दीवार गिरी..
नई दिल्ली, 27 जून दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने के कारण खाली पड़े एक भूखंड की दीवार गिर गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दीवार ढहने के समय आसपास कोई नहीं था।”
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह भारी बारिश हुई।