Monday , December 30 2024

बंसल वायर का आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा, कीमत का दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर..

बंसल वायर का आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा, कीमत का दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर..

नई दिल्ली, 28 जून । इस्पात के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा।

कंपनी ने बताया कि 745 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली दो जुलाई को खुलेगी।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ताजा निर्गम है और इसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट