Saturday , January 4 2025

अनिल शर्मा ने कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ की..

अनिल शर्मा ने कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ की..

मुंबई, 28 जून । बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार अनिल शर्मा ने फिल्म कल्कि 2988 एडी में अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ की है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।दर्शकों को अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा वाला किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
अनिल शर्मा ने फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। अनिल शर्मा ने लिखा, साल 2024 की ब्लॉकबस्टर के लिए प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण समेत कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम को बधाई।अमिताभ बच्चन सर पसंद आये। कई सालों बाद उनका एक्शन और पावरफुल अवतार देख उनके चाहने वाले पागल हो जाएंगे, जो कभी वे 80 के दशक में देखा करते थे। प्रभास के फैंस के लिए भी खुश हूं।