Monday , December 30 2024

ओडिशा: कटक में बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

ओडिशा: कटक में बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक शहर के सीडीए क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस में आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इस आग में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

यह बस पुरी से कटक जा रही थी और कटक शहर के सीडीए सेक्टर-नौ में अचानक उसमें आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सरकारी बस में कुछ लोग यात्रा कर रहे थे, तभी उसमें आग लग गई। हालांकि, आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

कटक के सहायक अग्निश्मन अधिकारी संजीव बेहरा ने बताया कि बस के इंजन से निकल रहे धुएं को देखकर चालक ने बस रोक दी और यात्रियों से बस से नीचे उतरने को कहा।

बेहरा ने बताया कि सबसे पहले बिदानासी फायर स्टेशन से एक दमकल टीम मौके पर पहुंची और उसके बाद कटक शहर से एक और दमकल सेवा दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया की आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जब तक दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट