Thursday , January 9 2025

बंगलादेश के सांसद अनार की हत्या के सभी सात आरोपी गिरफ्तार..

बंगलादेश के सांसद अनार की हत्या के सभी सात आरोपी गिरफ्तार..

ढाका। बंगलादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में शामिल सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी गयी।
अतिरिक्त आयुक्त, डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) हारुनोर रशीद ने कहा, हालांकि, अपराध का वास्तविक उद्देश्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद ने यहां मीडिया को बताया कि पिछले महीने कोलकाता में अवामी लीग के सांसद की जघन्य हत्या के मकसद को निर्णायक रूप से स्थापित करने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “जैसे ही हमें सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की खबर मिली, हमने मास्टरमाइंड शिमुल भुइयां को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, हमने तनवीर और सिलिस्टी रहमान को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अदालत में धारा 164 के तहत बयान दिया है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट