Saturday , January 4 2025

रजनीकांत ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की तारीफ की…

रजनीकांत ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की तारीफ की…

मुंबई, 29 जून दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की तारीफ की है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।’कल्कि 2898 एडी’ को समीक्षकों और दर्शकों से शानदार समीक्षा मिली है। एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, अनिल शर्मा, यश सहित कई मशहूर हस्तियों ने इस फिल्म की सराहना की है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने भी कल्कि 2898 एडी की तारीफ की है। रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर लिखा, कल्कि देखी। बहुत खूब! क्या महाकाव्य फिल्म है! निर्देशक @नागअश्विन7 भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। मेरे प्रिय मित्र @अश्विनी दत्त, @सीनियर बच्चन,@प्रभासराजू@कमलहासन@दीपकिापादुकोण और #कल्कि2898एडी की टीम को हार्दिक बधाई। भाग 2 का बेसब्री से इंतजार है। गॉड ब्लेस यू।

सियासी मियार की रीपोर्ट