अमेरिका में मिनीवैन ने पार्लर को मारी टक्कर ; चार लोगों की मौत, नौ अन्य घायल…
डियर पार्क (अमेरिका), 29 जून अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में एक मिनीवैन ने शुक्रवार को एक पार्लर को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। सफोक काउंटी के एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर हुई। लेफ्टिनेंट केविन हेसेनबुटेल ने बताया कि इस घटना में मारे गए और घायल हुए सभी लोग पार्लर के अंदर थे। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसे इरादतन अंजाम दिया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट