गुजरात की कंपनी ममता मशीनरी ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए..
नई दिल्ली, 30 जून । पैकेजिंग उपकरण विनिर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, गुजरात स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं।
चूंकि यह ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई कमाई नहीं होगी।
कंपनी ने शुक्रवार को दाखिल अपने दस्तावेजों में कहा कि आईपीओ का उद्देश्य शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर सूचीबद्ध करने का लाभ हासिल करना है।
ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनें, पैकेजिंग मशीनें बनाती है और उनका निर्यात करती है। यह पैकेजिंग उद्योग के लिए संपूर्ण विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नाम से बेचती है।
मई, 2024 तक, कंपनी ने दुनिया के 75 देशों में 4,500 से अधिक मशीनें स्थापित की हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट