Wednesday , December 25 2024

कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट में बहुत कुछ करना है : कमल हासन..

कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट में बहुत कुछ करना है : कमल हासन..

मुंबई, 30 जून । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन का कहना है कि उन्हें कल्कि 2898 एडी के दूसरे पार्ट में बहुत कुछ करना है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।कमल हासन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है। हालांकि, फिल्म में कमल हासन को कम स्क्रीन टाइम मिला है।

कमल हासन ने कहा, ‘कल्कि 2898 एडी’ में मैंने एक छोटी सी भूमिका निभाई है। जो केवल कुछ मिनटों के लिए दिखाई देती है। फिल्म में मेरा असली हिस्सा अभी शुरू हुआ है। मुझे इसके दूसरे पार्ट में और भी बहुत कुछ करना है। अब क्लाइमैक्स देखकर मुझे समझ आ गया है कि नाग अश्विन क्या दिखाना चाहते थे।फिल्म में काम करके मुझे ऐसा लगा कि हिंदी सिनेमा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओर बढ़ रहा है। ‘कल्कि 2898 एडी’ उन्हीं फिल्मों में से एक है। नाग अश्विन ने बिना किसी धार्मिक पक्षपात के पौराणिक कथाओं के मुद्दे को बहुत खूबसूरती से दिखाया है।दुनियाभर में सिर्फ जापान, चीन और ग्रीक सभ्यताएं ही कहानी कहने की भारतीय विरासत के करीब आ सकती है। नाग अश्विन ने वहां से कहानियां चुनीं। सभी को एक साथ लाकर बहुत धैर्य के साथ इसे मंजिल तक पहुंचाया है।