तमिलनाडुः प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी..
नई दिल्ली, 30 जून। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सहित राज्य के दूसरे शहरों में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) नामक प्रतिबंधित संगठन की जांच करते हुए चेन्नई, त्रिची, पुदुकोट्टई, तंजावुर, इरोड और थिरुप्पुर सहित कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी की टीम, स्टेट पुलिस के साथ मिलकर हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े लोगों की पहचान और उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए एक साथ छापेमारी कर रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट