टोयोटा ने जून में 27,474 इकाइयों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री की दर्ज..
नई दिल्ली, 01 जुलाई। वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री 27,474 इकाई रही।
डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति पिछले महीने 40 प्रतिशत बढ़कर 27,474 इकाई हो गई, जबकि जून 2023 में यह 19,608 इकाई थी। कंपनी की पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री 25,752 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,722 इकाई रहा।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने एक बयान में कहा, ‘‘एसयूवी तथा एमपीवी श्रेणी में प्रभावशाली बिक्री वृद्धि दर्ज की गई जिससे इन बहुमुखी व विश्वसनीय वाहनों के लिए उपभोक्ताओं की पसंद का पता चलता है।’’
उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरों में मजबूत उपस्थिति के अलावा, वाहन विनिर्माता ने रणनीतिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना ध्यान बढ़ाया है। ग्राहक आधार का विस्तार किया है और महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट