भोजपुरी फिल्म हम साथ साथ हैं का ट्रेलर रिलीज..
मुंबई,। वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म हम साथ साथ है का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म हम साथ साथ हैं के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं। इस फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी मूलतः तीन भाईयों पर केन्द्रित है।फिल्म में गौरव झा,देव सिंह, प्रेम सिंह,अंजना सिंह, यामिनी सिंह और शालू सिंह की मुख्य भूमिका है।
फिल्म हम साथ साथ है के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म परिवार के महत्व और एकजुटता पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग विभिन्न खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जिससे फिल्म में ग्रामीण भारत की सुंदरता भी देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आएगी, तो धमाल मचाएगी।
फिल्म हम साथ साथ है में गौरव झा, देव सिंह, प्रेम सिंह,अंजना सिंह, यामिनी सिंह, शालू सिंह, रंभा साहनी, माया यादव, ललित उपाध्याय हैं।लेखक अरबिंद तिवारी ,संगीतकार ओम झा और गीतकार अरबिंद तिवारी हैं। छायांकन मनोज कुमार सिंह ने किया है। संकलन गुर्जंट सिंह और नृत्य कानू मुखर्जी का है। कला रणधीर एन दास, वेशभूषा विद्या-विष्णु और कार्यकारी निर्माता कमल यादव और डिजाइनर नर्सू हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट