नेचुरल स्टार नानी की एक्शन फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ का फर्स्ट सिंगल ‘गरम गरम’ रिलीज़..
मुंबई। नेचुरल स्टार नानी की एक्शन फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ का फर्स्ट सिंगल ‘गरम गरम’ रिलीज़ हो गया है।
फिल्म के फर्स्ट सिंगल ‘गरम गरम’ के शानदार प्रोमो से फैंस को लुभाने के बाद, नेचुरल स्टार नानी की आगामी एक्शन फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ के निर्माताओं ने आखिरकार पूरा ऑफिशियल गाना रिलीज़ कर दिया है। ‘गरम गरम’ के बोल सनपति भारद्वाज पत्रुडू ने लिखे हैं, संगीत जैक्स बेजॉय ने दिया है और आवाज़ विशाल ददलानी ने दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, सूर्या का जोशीला गाना सीमाओं से परे फैल गय#गरमगरम अब अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है।
विवेक अथरेया द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन ड्रामा, ‘सारिपोधा सानिवारम’ 29 अगस्त 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। डी.वी.वी. दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित, इस फिल्म में एस.जे. सूर्या, प्रियंका अरुल मोहन और एस.जे. सूर्या साई कुमार पी. भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत जेक्स बेजॉय द्वारा तैयार किया गया है, जबकि संपादन का काम कार्तिका श्रीनिवास ने संभाला है। छायांकन का प्रबंधन मुरली जी द्वारा किया गया है। ‘अंते सुंदरानीकी’ के बाद विवेक अथरेया और नानी का दूसरा प्रोजेक्ट है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट