हरियाणा में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक की गोली मारकर हत्या…
चंडीगढ़, 03 जुलाई। हरियाणा पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की करनाल में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज कुमार ने बुधवार को फोन पर बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को मधुबन इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि एएसआई की पहचान संजीव कुमार (40) के रूप में की गयी है जो कुरुक्षेत्र में अपराध शाखा में तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि कुमार जब अपने घर के समीप टहल रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात हथियारबंद बदमाश आए और उनमें से एक ने एएसआई पर गोली चला दी।
डीएसपी ने कहा, ”कुमार को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
सियासी मीयार की रीपोर्ट