Monday , December 30 2024

अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 5,700 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना..

अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 5,700 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था रवाना..

जम्मू, 03 जुलाई । दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 5,700 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक 74,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर 256 वाहनों में 5,725 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि 3,211 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 2,514 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन दुर्गम चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुना है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को रवाना किया था और तब से कुल 31,826 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी।

पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं, मौसम परिस्थितियों और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र में एक निगरानी प्रणाली स्थापित की गयी है जहां विभिन्न विभागों के 50 से अधिक अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

सियासी मीयार की रीपोर्ट