उप्र : मामूली विवाद को लेकर मित्र की गोली मारकर हत्या..
बलरामपुर (उप्र), 04 जुलाई । बलरामपुर नगर में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने मित्र बीमा एजेंट की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मुहल्ले में बुधवार को फरहान नामक व्यक्ति का अपने मित्र मोहम्मद वसीम (24) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने वसीम को गोली मार दी। वसीम बीमा एजेंट के तौर पर काम करता था।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल वसीम को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उसे बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच के अस्पताल में डाक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी फरहान को देर रात नेपाल सीमा क्षेत्र के मजगवा इलाके में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मीयार की रीपोर्ट