पालघर में लोगों से मकान दिलाने के नाम पर 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का फरार आरोपी गिरफ्तार.
पालघर, 04 जुलाई । महाराष्ट्र के पालघर जिले में कई लोगों को मकान दिलवाने का वादा कर 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्षीय आरोपी मार्च से फरार था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न सुरागों के आधार पर मंगलवार को आरोपी को वसई इलाके के वागरालपाड़ा से पकड़ा गया।
माणिकपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने पालघर के वसई और विरार के साथ साथ मुंबई में भी घर खरीदने के इच्छुक लोगों को वसई में एक चॉल में कमरे दिलाने का वादा करके अपने जाल में फंसाया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अगस्त 2020 से मार्च 2024 तक लोगों से रुपये लिए और फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ितों की संख्या के संबंध में जानकारी नहीं दी।
उन्होंने बताया कि मार्च 2024 में कुछ पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित प्राविधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सियासी मीयार की रीपोर्ट