Saturday , December 28 2024

गुजरात की बिजली मांग को पूरा करने के लिए डीवीसी ने जीयूवीएनएल के साथ किया समझौता..

गुजरात की बिजली मांग को पूरा करने के लिए डीवीसी ने जीयूवीएनएल के साथ किया समझौता..

कोलकाता, 04 जुलाई। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने पश्चिम बंगाल में अपने आगामी रघुनाथपुर संयंत्र (दूसरा चरण) से 600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

डीवीसी सदस्य (वित्त) अरूप सरकार ने बताया कि केंद्र ने बिजली खरीद समझौते (पीपीए) को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य पश्चिमी राज्य में बढ़ती बिजली मांग को पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘‘डीवीसी पहली बार गुजरात को बिजली निर्यात करेगी। हम अभी दक्षिणी तथा उत्तरी राज्यों और बांग्लादेश को निर्यात करते हैं।’’

समझौते के अनुसार, डीवीसी रघुनाथपुर परियोजना के दूसरे चरण में अपनी आगामी 1320 मेगावाट बेहद आवश्यक इकाइयों से बिजली उपलब्ध कराएगी। अधिकारी ने बताया कि परियोजना के 2027-28 तक व्यावसायिक रूप से चालू होने पर आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

इस समझौते पर जीयूवीएनएल के वडोदरा स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में उसके प्रबंध निदेशक जय प्रकाश शिवहरे सरकार और डीवीसी के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक) संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

सियासी मीयार की रीपोर्ट