Wednesday , December 25 2024

पुतिन की उलानबटार यात्रा इस वर्ष संभव: क्रेमलिन प्रवक्ता

पुतिन की उलानबटार यात्रा इस वर्ष संभव: क्रेमलिन प्रवक्ता

मॉस्को, 04 जुलाई । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उलानबटार की यात्रा 2024 में संभव है, यह सहमति बनने के बाद होगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी गुरुवार को ‘स्पुतनिक’ को दी।
श्री पुतिन की उलानबटार यात्रा की तारीख के बारे में पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा, ‘जब इस पर सहमति हो जाती है… तो हां यह इस साल संभव है।’
पिछले अक्टूबर में मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख ने चीन में पुतिन के साथ बैठक में रूसी नेता को 2024 में देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत के दौरान मंगोलियाई राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि रूसी नेता इस साल उलानबटार का दौरा कर सकेंगे।
एससीओ शिखर सम्मेलन तीन से चार जुलाई को अस्ताना में हो रहा है। इस कार्यक्रम में रूस, अजरबैजान, बेलारूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, कतर, किर्गिस्तान, चीन, मंगोलिया, संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख शामिल हुए। शिखर सम्मेलन में एससीओ महासचिव झांग मिंग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी भाग लेंगे।

मॉस्को, 04 जुलाई (वेब वार्ता)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उलानबटार की यात्रा 2024 में संभव है, यह सहमति बनने के बाद होगी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह जानकारी गुरुवार को ‘स्पुतनिक’ को दी।
श्री पुतिन की उलानबटार यात्रा की तारीख के बारे में पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा, ‘जब इस पर सहमति हो जाती है… तो हां यह इस साल संभव है।’
पिछले अक्टूबर में मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागीन खुरेलसुख ने चीन में पुतिन के साथ बैठक में रूसी नेता को 2024 में देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत के दौरान मंगोलियाई राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि रूसी नेता इस साल उलानबटार का दौरा कर सकेंगे।
एससीओ शिखर सम्मेलन तीन से चार जुलाई को अस्ताना में हो रहा है। इस कार्यक्रम में रूस, अजरबैजान, बेलारूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, कतर, किर्गिस्तान, चीन, मंगोलिया, संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख शामिल हुए। शिखर सम्मेलन में एससीओ महासचिव झांग मिंग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी भाग लेंगे।

सियासी मीयार की रीपोर्ट