Saturday , December 28 2024

आठ बार की कोशिश के बाद संसद पहुंचे रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फराज…

आठ बार की कोशिश के बाद संसद पहुंचे रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फराज…

लंदन, 05 जुलाई । ब्रेक्सिट सुधार समर्थक यूके पार्टी के नेता निगेल फराज आठवें प्रयास में ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए हैं। देश के प्रसारक ‘स्काई न्यूज’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
साठ वर्षीय राजनेता ने पहले सात बार हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने जाने की कोशिश की थी और यह पहली बार है कि वह सफल हुए हैं।
रिफॉर्म यूके दक्षिणपंथी लोकलुभावन पार्टी है जिसे 2018 में ब्रेक्सिट पार्टी के रूप में स्थापित किया गया था। यह पार्टी कथित तौर पर हाउस ऑफ कॉमन्स में 13 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है। इससे पहले पार्टी का संसद में कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

सियासी मीयार की रीपोर्ट