Monday , December 30 2024

कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर मचायी धूम ,वर्ल्डवाइड कमाई हुयी 725 करोड़…

कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर मचायी धूम ,वर्ल्डवाइड कमाई हुयी 725 करोड़…

मुंबई, 05 जुलाई । फिल्म कल्कि 2898 एडी ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 725 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। कल्कि 2898 एडी का क्रेज इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में प्रभास ने जहां भैरव की भूमिका निभायी, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ के पावरफुल किरदार में दिखाई दिए।इस फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें फिल्मकार राम गोपाल वर्मा, एस.एस. राजामौली, अभिनेता विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर शामिल हैं। साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।600 करोड़ रुपए बजट से बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 725 करोड़ रुपए से अधिक ग्रास कलेक्शन कर लिया है।

सियासी मीयार की रीपोर्ट