राजस्थान : बारिश जनित हादसे में तीन की मौत, तेज बहाव में फंसे तीन युवकों को बचाया गया..
जयपुर, 06 जुलाई । राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा। बीकानेर में बारिश जनित हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि टोंक में नाला पार करते समय पानी के बहाव में फंसे तीन युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, अलवर, उदयपुर, जोधपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
टोंक में शुक्रवार को तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। कई बांधों में जलस्तर उच्चम स्तर पर पहुंच गया।
टोंक के मालपुरा थाना क्षेत्र के नमोकिया गांव में एक ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग तेज पानी के बहाव में नाले को पार करते समय फंस गये। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बहार निकाला।
थानाधिकारी चेनाराम ने बताया कि मालपुरा में तेज बारिश के बाद नाले के तेज बहाव में ट्रैक्टर सवार तीन लोग फंस गये थे। पुलिस दल ने पानी के बहाव से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से दो दिन स्कूलों में एतियातन छुट्टी घोषित की गयी है।
टोंक और उसके आसपास के हिस्सों में पिछले दो दिन में हुई बारिश से बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है।
वहीं, बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कारखाने की दीवार ढह जाने से एक बच्ची सहित तीन लोगो की मौत हो गई।
थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया शोभासर क्षेत्र में एक कारखाने की दीवार ढह गई। उसकी चपेट में आने से दो मजदूर और एक बच्चे की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी पिन्ना, संजय और एक वर्षीय मनीषा के रूप में की गई है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान मालपुरा में सबसे अधिक 176 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी जबकि सीकर में 53 मिमी, डबोक (उदयपुर) में 40.2 मिमी, करौली में 32.5 मिमी, अलवर में 30 मिमी, कोटा में 26.8 मिमी, वनस्थली में 22.4 मिमी, भीलवाड़ा में 21.4 मिमी, अंता में 18.5 मिमी, जयपुर में 13.5 मिमी और अन्य कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
केन्द्र के अनुसार शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक करौली में 55.5 मिमी, अंता में 28 मिमी, बीकानेर में 21.4 मिमी, कोटा में 17.8 मिमी, जयपुर में 17.6 मिमी, धौलपुर में नौ मिमी और अन्य कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम केन्द्र ने बताया कि फलोदी और बीकानेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 39.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.6 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री, बाड़मेर में 39 डिग्री, संगरिया में 38.3 डिग्री और जालौर में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के अधिकतर हिस्सों में बीती रात का तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने एवं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सात और आठ जुलाई को बारिश में कमी आने के आसार हैं जबकि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि नौ-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रवक्ता के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में दो-तीन दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। उनके अनुसार जोधपुर संभाग के पूर्वी एवं उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट