Thursday , January 9 2025

इज़रायल ने आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की..

इज़रायल ने आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की..

यरूशलम, 07 जुलाई । इज़रायल के विदेश मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने की मांग की है।
श्री कैट्ज़ ने शनिवार को एक्स पर कहा, ‘ईरान के लोगों ने चुनावों के माध्यम से बदलाव की मांग और अयातुल्ला शासन के विरोध का स्पष्ट संदेश दिया है। अब दुनिया को आईआरजीसी को आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए और परमाणु कार्यक्रम को रद्द करने और आतंकवादी संगठनों को समर्थन बंद करने की मांग करनी चाहिए। बदलाव को साकार करने का यही एकमात्र मौका है।’
ईरानी चुनाव मुख्यालय के प्रवक्ता मोहसेन एस्लामी ने शनिवार को कहा कि मसूद पेजेशकियान ने ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में जीत हासिल की है। मई में ईरान के उत्तर में पहाड़ी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद चुनाव की घोषणा की गई थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट