अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत स्टारर गाना मोहिनी रिलीज..
मुंबई, 08 जुलाई । भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह और अभिनेता अंशुमान राजपूत स्टारर गाना मोहिनी रिलीज हो गया है।
मोहिनी गाने में अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि ‘मोहिनी’ को आप सभी का इतना प्यार मिल रहा है। यह गाना हमारे लिए बहुत खास है और आपकी प्रतिक्रियाएं देखकर दिल खुश हो गया।
अक्षरा सिंह के इस गाने की टैग लाइन है, नई जिंदगी शुरू करने के लिए हमेशा लिपस्टिक मिटाना काफी नहीं होता है, कभी कभी यादों को भी भुलाना पड़ता है।इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि जिंदगी में कई तरह के इमोशन हैं, उनमें से एक है विरह का, जो आपको इस गाने में बखूबी देखने को मिलेगा। उम्मीद करती हूं पसंद भी आएगा।
मोहिनी गाना को अक्षरा सिंह ने गाया है। इसके गीतकार विनय बिहारी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और सूरज हैं। डी ओ पी वेंकट महेश हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट