बिग बॉस के घर में डीप नेक कपड़े नहीं पहनेंगी कृतिका! पति की तरह विशाल पर साधा निशाना..
मुंबई, । बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल, कृतिका और अरमान का विवाद थमने का नाम नहींं ले रहा है। अब यूट्यूबर कृतिका मलिक विशाल पांडे से दूरी बनाती हुई दिख रही हैं। हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल ने विशाल पर आरोप लगाया था कि विशाल ने कृतिका के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की है। अब कृतिका ने खुलासा किया है कि उन्होंने विशाल की वजह से घर में लो नेकलाइन के कपड़े पहनने से परहेज कर रही हैं। आइए जानते हैं विशाल के बारे में कृतिका ने क्या कहा?
कृतिका ने विशाल के लिए कही ये बात
बिग बॉस ओटीटी 3 के नए एपिसोड में कृतिका को चंद्रिका दीक्षित के साथ इस घटना के बारे में बात करते हुए देखा गया। इस दौरान कृतिका ने खुलासा किया उन्होंने अपने लो नेकलाइन आउटफिट को अलग रख दिया और घर के अंदर उन्हें नहीं पहनेंगी। वहीं , विशाल के बारे में बात करते हुए कृतिका ने कहा, ‘जब तू इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर आकर उसके कान में बोल सकता है, तो तू बाहर कैसा इंसान होगा? तू एक भाई बहन एक दोस्त के रिश्ते को खराब कर रहा है भाई।’…
घर में डीप नेक नहीं पहनेंगी कृतिका
घर में डीप नेक कपड़े ना पहनने के फैसले को लेकर कृतिका ने कहा कि वह घर में इस तरह के कपड़े नहीं पहन रही हैं। उन्होंने सना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सना से झूठ बोला कि उनकी वो ड्रेस लूज हो गई थी, जबकि वह उन्हें फिट थी। कृतिका ने कहा, ‘मेरा मन ही नहीं हुआ, इस घर में नहीं पहन रही मैं वो कपड़े।’
अरमान ने जड़ दिया था विशाल को थप्पड़
आपको बता दें कि विशाल ने लवकेश के कान में कहा था कि कृतिका उन्हें सुंदर लगती हैं। साथ ही विशाल ने जोड़ा था कि वह इस बात को अच्छे तरीके से बोल रहा है। इस बात का खुलासा अरमान की पहली पत्नी पायल ने वीकेंड के वार पर किया था, जिसके बाद अरमान को ये बात नागवार गुजरी थी। इस बात से नाराज अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था। वहीं, गौहर खान, कुशाल टंडन, राजीव अदातिया, राखी सावंत और एल्विश यादव जैसे कई पूर्व बिग बॉस प्रतियोगियों ने अरमान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद विशाल का समर्थन किया है।