मेघालय में चार शव बरामद होने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार..
शिलांग, 12 जुलाई मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में पिछले सप्ताह चार लोगों की हत्या के संदिग्ध मामले में संलिप्तता को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिले के उम्पलेंग गांव के बाहरी इलाके के जंगल में 6 जुलाई को चार शव मिले थे, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और गर्दन पर घाव के निशान थे।
ईस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक गिरि प्रसाद ने बताया, “चार लोगों के शव बरामद होने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।”
एसपी ने गिरफ्तार व्यक्ति का विस्तृत ब्यौरा दिए बिना बताया कि अपराध में शामिल उसके साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने चार मृतकों में से जिले के दखियाह ईस्ट पोहशनोंग गांव के नसर किंडैत (33) और नेपाल के रवि राय (23) और राजेश राय (26) की पहचान की है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
एक अधिकारी ने बताया कि तीन शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट