Monday , December 30 2024

इंडोनेशिया के जावा में भूकंप के झटके महसूस किये गये…

इंडोनेशिया के जावा में भूकंप के झटके महसूस किये गये…

जकार्ता, 12 जुलाई । इंडोनेशिया की जावा में गुरुवार रात को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने यह जानकारी दी।
जीएफजेड जर्मन सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार कल रात ग्रीनविच मिड टाइम के अनुसार 22:18:14 बजे भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र 7.42 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 105.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन सतह से 42.4 किमी की गहराई पर स्थित था।
भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट