दक्षिण गाजा पर इजरायली हवाई हमले में सात फिलिस्तीनी मारे गए…
गाजा, 12 जुलाई दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में एक सभा पर इजरायली हवाई हमले में सात फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सा सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि गुरुवार को हुये हवाई हमले में कई अन्य लोग भी घायल होने की रिपोर्ट सामने आयी है और सभी हताहतों को नासिर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फ़ेसबुक पर प्रसारित वीडियो क्लिप में बच्चों और महिलाओं सहित घायलों को नागरिक वाहनों में अस्पताल भेजते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले सात सात अक्टूबर को हमास की ओर से दक्षिणी इजरायली सीमा पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे गये थे। जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर हमला किये।
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सात अक्टूबर 2023 के बाद गाजा पर चल रहे इजरायली हमलों में फिलीस्तीनियों की मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,345 हो गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट