अकेलपन की अंगड़ाइयां
पता नहीं कभी कभी क्यों खुद को इतना अकेला पाता हूं,
हजारों की भीड़ में भी पंछियों के सुरों को सुन पाता हु।
कभी समंदरों से भी गहरी लगती है,
तो कभी हिमालय से भी उतुंग,
कभी उन लहरों की मस्तियों को समजकर तो देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी खंजरों से भी नुकीली लगती है,
तो कभी पंखुड़ियों से भी कोमल,
कभी तो उस चुभन को महसूस कर के देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी जोपड़ियो से भी ज्यादा अमीर लगती है,
तो कभी महलों से भी ज्यादा गरीब,
कभी उस दोगली अमीरी का चश्मा उतारकर तो देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी अमावस्या से भी ज्यादा अंधकारमय,
तो कभी पूर्णिमा से भी ज्यादा तेजोमय,
कभी सितारों के उस पार देखने की कोशिश तो करो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी गांवों से भी ज्यादा बेबस लगती है,
तो कभी शहरों से भी ज्यादा विचलित,
कभी उस मिट्टी की खुशबू में खो कर तो देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी मां की गोद सी मिठी लगती है,
तो कभी मतलबी रिश्तों से भी कड़वी,
कभी किसी बूढ़े हाथों का सहारा बन कर तो देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
कभी गुड़िया सी मासूम लगती है,
तो कभी लोमड़ी से भी चालाक,
कभी उन दोस्तों की नादानियों पर हंसकर तो देखो,
एक बार अकेलेपन की अंगड़ाई ले कर तो देखो।
पता नहीं कभी कभी क्यों खुद को इतना अकेला पाता हूं,
हजारों की भीड़ में भी अपनी सांसो को गिन पाता हूं।।
-निसर्ग भट्ट-
(
सियासी मियार की रीपोर्ट