Saturday , December 28 2024

ऐसे पता लगाए कौन कर रहा है आपका वाई-फाई चोरी.

ऐसे पता लगाए कौन कर रहा है आपका वाई-फाई चोरी.

स्मार्टफोन में किसी भी प्राइवेट वाई-फाई का नेटवर्क मिलना यूजर्स को खुश कर देता है। किसी और के पैसे पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना सभी को अच्छा लगता है। इसलिए हैकर्स घरों और प्राइवेट कंपनियों में मौजूद वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं।

  1. सबसे आसान तरीका: वाई-फाई मॉडम की लाइट चेक करें
    आपके वाई-फाई राउटर में कई तरह की लाइट जलती हैं। इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। वाई-फाई चोरी का पता लगाने के लिए सभी वायरलेस डिवाइसेस को बंद कर दें। लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में 4 में से 3 लाइट बंद हो जाएंगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है।
  2. टेक्नीकल तरीका: वाई-फाई राउटर की डिवाइस लिस्ट देखें

अपने राउटर पर डिवाइस लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उसके प्च् ऐड्रेस को चेक करना होगा। इसके लिए ये 4 स्टेप फोलो करें…

-सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट पर विन प्लस आर की मदद से जाइए।
-इसके बाद विंडो में आईपीकॉनफिग टाइप कीजिए, इसके बाद ही आपको डिफॉल्ट आईपी ऐड्रेस के बारे में पता चलेगा।
-अब ब्राउजर में जाकर आईपी ऐड्रेस टाइप कीजिए। ब्राउजर आपको राउटर में लॉगइन करने को कहेगा।
-अगर आपने राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स बदली नहीं है तो इसका आईडी और पासवर्ड एडमिन और पासवर्ड होगा।

क्या करें लॉगइन करने के बाद

-जैसे ही राउटर पर लॉगइन हो जाता है, आपको कनेक्टेड डिवाइसेस या अटैच डिवाइसेस सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
-कई राउटर्स में यह डिवाइस लिस्ट के नाम से भी दिया होता है।
-इस लिस्ट में आपके वाई-फाई से कितने यूजर्स जुड़े हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
-यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके वाई-फाई का गलत तरह से इस्तेमाल कर रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट