Saturday , December 28 2024

वास्तु टिप्स जो आपके घर में लाएंगी बरकत..

वास्तु टिप्स जो आपके घर में लाएंगी बरकत..

कई बार आपकी जिंदगी में ऐसी परेशानियां आती हैं जो आपके प्रयासों से परे होती हैं। ऐसे में वास्तु आपकी मदद कर सकता है। अगर आपके घर में आर्थिक और सामाजिक समस्याएं हैं तो इसका इलाज भी वास्तु के पास है। यहां हम बता रहे हैं आपको कुछ टिप्स जिनसे आपका आशियाना हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा।

-घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ेदान ना रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पड़ोसी आपके शत्रु बन सकते हैं।

-रात को सोने से पहले घर की रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रखें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही बाथरूम में बाल्टी में पानी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के रास्ते खुलते जाएंगे।

-रसोई में रात को जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। अगर आप रात में बर्तन साफ नहीं कर सकते तो उन्हें सिर्फ पानी से धोकर रख दें। इससे धन हानि होने से बचेगी।

-सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज न दें। ऐसी मान्यता है कि इससे घर की बरकत और सुख-समृद्धि समाप्त हो जाती है।

-बिस्तर पर बैठकर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए। इससे घर में अशांति फैलती है और घर में रहने वाले सदस्यों पर कर्ज चढ़ने की संभावना बनी रहती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट