Sunday , December 29 2024

दिल्ली: बवाना के एक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

दिल्ली: बवाना के एक कारखाने में लगी आग, कोई हताहत नहीं…

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाले एक कारखाने में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे दो मंजिला कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इमारत के भूतल और प्रथम तल पर आग लगी थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट