केवल एक रूपये में विंक प्रीमियम के साथ विंक मना रहा है अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की रिलीज का जश्न..
.मुंबई, 13 जुलाई। डाउनलोड और डेली एक्टिव यूजर्स के मामले में भारत के अग्रणी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप विंक म्यूजिक ने आज देश के संगीत प्रेमियों के लिए एक अनूठा ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को केवल एक रूपये में विंक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह ऑफर अक्षय कुमार और राधिका मदान अभिनीत फिल्म “सरफिरा” के सहयोग से दिया जा रहा हैं। यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक और घरेलू हवाई यात्रा में क्रांति लाने वाले जी.आर. गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। केवल एक रूपये में विंक सब्सक्रिप्शन का यह इनोवेटिव ऑफर भारत में एयर डेक्कन द्वारा शुरू की गई किफायती हवाई यात्रा की योजना का जश्न मना रहा है।सिर्फ आज (12 जुलाई) के लिए उपलब्ध, एक रूपये वाला विंक सब्सक्रिप्शन एचटीटीपीएस://ओपेन.विंक.इन.एचपीपर लॉग इन करके प्राप्त किया जा सकता है और यह 30 दिनों के लिए वैध होगा। विंक के साथ, यूजर्स बिना विज्ञापनों के स्ट्रीमिंग, असीमित डाउनलोड, डॉल्बी एटमॉस के साथ हाई-क्वालिटी ऑडियो, असीमित हेलोट्यून्स सहित कई अन्य लाभों के साथ एक शानदार संगीत अनुभव का आनंद ले सकते हैं। विंक अपने सभी यूजर्स को फैन-आर्टिस्ट मीट, मूवी सेट विजिट जैसे विशेष अनुभव भी प्रदान करता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट