Saturday , January 4 2025

फिलीपींस में बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत, दो लापता..

फिलीपींस में बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत, दो लापता..

मनीला, 15 जुलाई आपदाओं की निगरानी करने वाली एक सरकारी एजेंसी ने रविवार को बताया कि सप्ताहांत में दक्षिणी फिलीपींस के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं।राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने कहा कि एकमात्र मौत डूबने से हुई, जिसकी सूचना शुक्रवार को दावाओ ऑक्सिडेंटल प्रांत में दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो लापता लोग बुकिडन प्रांत में नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए। एजेंसी ने कहा कि बाढ़ से चार क्षेत्रों में लगभग 39,000 लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित आबादी के लगभग 10,000 विस्थापित ग्रामीण बाढ़ के कम होने की प्रतीक्षा करते हुए निकासी केंद्रों में रह रहे हैं।एजेंसी ने दावाओ क्षेत्र और ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप में लगातार बारिश के कारण कम से कम आठ भूस्खलन दर्ज किए।बाढ़ ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश के दो क्षेत्रों में कम से कम 47 घरों, 40 सड़कों और दो पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट