Sunday , January 5 2025

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए वेंस ने मुश्किलों में बीते अपने बचपन पर प्रकाश डाला..

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए वेंस ने मुश्किलों में बीते अपने बचपन पर प्रकाश डाला..

मिलवाउकी (अमेरिका), 18 जुलाई। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन स्वीकार करते हुए जे डी वेंस ने बुधवार को देशवासियों से अपना परिचय कराया और मुश्किलों में बीते अपने बचपन पर प्रकाश डाला। वेंस ने कहा कि उनकी पार्टी संघर्ष कर रहे अमेरिकियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को अच्छी तरह से समझती है।

‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में दिए मुख्य भाषण में वेंस ने केंटुकी और ओहायो में एक गरीब परिवार में पले-बढ़े होने, अपनी मां के नशे की लत के शिकार होने और पिता के न होने की कहानी साझा की। उन्होंने येल लॉ स्कूल से स्नातक किया और फिर अमेरिकी मरीन में शामिल हो गए। बाद में उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा। वेंस ने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आज रात मैं यहां खड़ा होऊंगा।’’

ओहायो के 39 वर्षीय सीनेटर वेंस राजनीति में अपेक्षाकृत कम जाना-पहचाना चेहरा हैं और वह दो साल से भी कम वक्त से सीनेट में हैं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किए जाने के बाद से वेंस ने अपने आप को भुलाए जा चुके श्रमिक वर्ग के लिए एक योद्धा बताया।

सियासी मियार की रीपोर्ट