Thursday , January 2 2025

शाहजहांपुर में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर..

शाहजहांपुर में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर..

शाहजहांपुर, 18 जुलाई । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में बुधवार देर रात एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ में मारे गये बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था कि संभल जिले के मैनाठेर इलाक़े का रहने वाला शातिर बदमाश शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लगी। एसटीएफ की टीम घायल बदमाश को गोली लगने के बाद उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज है। जिले में मारे गए बदमाश का आतंक था।

सियासी मियार की रीपोर्ट