पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किये, भाजपा की सरकार में बदहाली का दौर जारी..
रायपुर, 19 जुलाई । एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के भागीरथ प्रयासों के चलते ही छत्तीसगढ़ में 67 अंकों के साथ परफॉमर से फ्रंट रनर तक की छलांग लगाई है। कांग्रेस की सरकार ने 2018 से 2023 के दौरान छत्तीसगढ़ में शिक्षा और भूजल संरक्षण के क्षेत्र में शानदार काम हुए जिसका प्रमाण रिपोर्ट में स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने 2018 से 23 के बीच जो ग्रामीण क्षेत्रों में नरवा संवर्धन योजना की शुरुआत की थी उसी का परिणाम है कि भूमिगत जल का दोहन 44.47 से बढ़कर 47.2 एक साथ प्रतिशत हुआ। ग्रामीण आबादी के पास पीने के पानी का बेहतर स्रोत 99.6 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हुआ। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के दौरान ही छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत विद्युतीकृत घर के लक्ष्य को छुआ। साय सरकार आने के बाद तो नरवा संरक्षण के कार्यक्रम बंद हो गए, बिजली के दाम बढ़े और कटौती शुरू हो गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के सुशासन के चलते प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (स्थिर मूल्य) वृद्धि दर प्रति व्यक्ति 5.36 से बढ़कर 6.05 हुई, स्वास्थ्य योजना बीमा द्वारा कवर किए गए परिवारों की संख्या 68.50 से बढ़कर 71.4 हुआ, प्रति एक लाख जनसंख्या पर एटीएम 12.5 से बढ़कर 15.21 हो गए। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल रोजगार के प्रतिशत के रूप में विनिर्माण रोजगार 5.46 से बढ़कर 7.58 हो गया। प्रदेश में मानव तस्करी के मामलों में 10 गुना कमी आई है, 11.72 से आंकड़े घटकर मात्र 1.37 रह गया था, अब डबल इंजन की सरकार आने के बाद व्यवस्था बदहाल होने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा की व्यवस्था दुरूस्त की प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई जाने वाले शिक्षण सामग्री का 22 स्थानी बोलियां में किताब छापने की व्यवस्था की। पुराने स्कूलों के बेहतर संचालन के साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की योजना शुरू की जिसके चलते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले 7 माह से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, सड़क सहित सभी मामलों में व्यवस्था बिगड़ चुकी है। भाजपा की सरकार का फोकस केवल भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी में है, आम जनता के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति से भारतीय जनता पार्टी का कोई सरोकार नहीं है।
सियासी मियार की रीपोर्ट