एम्स पटना निदेशक ने कहा, छात्र दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई….
पटना, 20 जुलाई। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) पेपर लीक केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एम्स पटना के चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस पर एम्स पटना के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी हैं तो संस्थान उन पर कार्रवाई करेगा। पाल ने कहा, ”यह रिपोर्ट सच है कि सीबीआई ने उन्हें (मेडिकल छात्रों को) गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने हमें यह भी जानकारी दी है कि हमारे चार छात्रों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी भी हमें लिखित में कुछ नहीं मिला है।” उन्होंने कहा कि प्रशासनिक समिति की बैठक शुक्रवार रात हुई है। इस मुद्दे पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि छात्रों को निलंबित किया जा सकता है। हम इस निलंबन आदेश को तब तक स्थगित रख रहे हैं जब तक हमें कोई लिखित दस्तावेज नहीं मिल जाता। डॉ. पाल ने कहा, जब तक छात्र दोषी नहीं पाए जाते, हम यह निर्णय नहीं ले सकते कि उन्हें निलंबित किया जाए, क्योंकि यह उनके करियर का मामला है। अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट