Thursday , January 9 2025

बोलीविया में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत..

बोलीविया में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत..

ला पाज़, 21 जुलाई । बोलीविया को चिली से जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में सोलह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ला पाज़ यातायात परिचालन संगठन के दुर्घटना प्रभाग के निदेशक निलो टोरिको ने कहा कि चिली के साथ देश की सीमा से बोलीविया लौट रहा एक मालवाहक ट्रक चिली के अरिका क्षेत्र की ओर जा रही एक यात्री बस से टकरा गया।
घायलों सात महिलाओं और सात पुरुषों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।
टोरिको ने कहा, “उच्च-टन भार वाले वाहन का चालक विपरीत लेन में चला गया और बस से टकरा गया।” घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट