डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी: डीएनसी अध्यक्ष..
वाशिंगटन, 22 जुलाई। ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी’ (डीएनसी) के अध्यक्ष जैमी हैरिसन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी नवंबर में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने उम्मीदवार का चयन करने के लिए एक पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाएगी।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में करीब 100 दिन बाकी हैं।
बाइडन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश ऐसे वक्त पर की, जब राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बहस में खराब प्रदर्शन और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण उन (बाइडन) पर चुनावी दौड़ से पीछे हटने का दबाव बढ़ रहा था।
‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी’ का सम्मेलन 19 अगस्त को शिकागो में शुरू होगा, जिसमें देश भर से लगभग 4,000 ‘डेलीगेट’ (पार्टी मतदाताओं के प्रतिनिधि) नवंबर में होने वाले आम चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे।
बाइडन ने पार्टी के प्राइमरी चुनाव में भारी जीत हासिल की थी और उनके पास 3,896 ‘डेलीगेट’ का समर्थन है।
बाइडन की सिफारिश के बाद कमला हैरिस का डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनना आसान हो गया है, लेकिन उनके लिए शिकागो में अगले महीने प्रस्तावित ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान ‘डेलीगेट’ का समर्थन हासिल करना जरूरी है। पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1,976 ‘डेलीगेट’ की आवश्यकता होती है।
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी हैरिस को समर्थन दिया है लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रतिनिधि सभा की पूर्व ‘स्पीकर’ नैंसी पेलोसी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में हैरिस के नाम का तत्काल समर्थन करने से परहेज किया।
हैरिसन ने पार्टी समर्थकों को उम्मीदवार के चयन के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाए जाने का आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘हमें जो काम अभी करना है, वह अभूतपूर्व है, लेकिन स्पष्ट है। आने वाले दिनों में पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार के साथ एकजुट डेमोक्रेटिक पार्टी के रूप में आगे बढ़ने के लिए पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाएगी जो नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप को हरा सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया पार्टी के स्थापित नियमों और प्रक्रियाओं द्वारा संचालित होगी। हमारे ‘डेलीगेट’ अमेरिकी लोगों को पार्टी उम्मीदवार शीघ्र मुहैया कराने की अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता लेंगे।’’
हैरिसन ने कहा, ‘‘डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता नवंबर में जीत हासिल करने के लिए तैयार और एकजुट हैं। हम अपनी पार्टी के उम्मीदवार का औपचारिक रूप से चयन करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में डेमोक्रेटिक नेता के रूप में हमारे मूल्य वही रहेंगे – लागत कम करना, स्वतंत्रता बहाल करना, सभी लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और हमारे लोकतंत्र को तानाशाही के खतरे से बचाना।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट