Sunday , January 5 2025

अर्जेंटीना में डेंगू के करीब साढ़े पांच लाख मामले दर्ज

अर्जेंटीना में डेंगू के करीब साढ़े पांच लाख मामले दर्ज

ब्यूनस आयर्स, 22 जुलाई अर्जेंटीना में इस साल अब तक डेंगू के पांच लाख 27 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए।..
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 3.2 गुना अधिक मामले दर्ज किये गये हैं, हालांकि हाल में मामलों में कमी आई है।
मंत्रालय के रविवार को जारी नवीनतम राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन के अनुसार, इस वर्ष के पहले 28 हफ्तों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 527,517 मामले दर्ज किए।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू से अब तक 401 मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जो कुल मामलों का 60 प्रतिशत है। उत्तर-पश्चिम में 24.9 प्रतिशत और उत्तर-पूर्व में 13 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में प्रति एक लाख निवासियों पर 1,157 मामले है। पिछले 14 सप्ताह से प्रति लाख निवासियों पर मामलों की दर में कम आ रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट