बैड न्यूज ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ की कमाई की…
मुंबई, 22 जुलाई विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 30 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ एक रोम-कॉम ड्रामा है।फिल्म ‘बैड न्यूज’ को पहले दिन से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म बैड न्यूज को जहां फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। फिल्म बैड न्यूज ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। दूसरे दिन बैड न्यूज ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 11.15 करोड़ रुपये की कमाई की।इस तरह फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट