विश्व टाइगर दिवस पर 29 व 30 जुलाई को विविध आयोजन…
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की ओर से विश्व टाइगर दिवस पर आगामी 29 एवं 30 जुलाई को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सोसायटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत भारतीय वन सेवा अधिकारी आईएफएस राहुल भटनागर ने बताया कि इसके तहत पहले दिन 29 जुलाई को सज्जनगढ़ बायो पार्क में छात्रों को टाइगर के बारे में जागरूक किया जाएगा और 30 को चेतक सर्कल पर विशेषज्ञ वार्ता व मूवी शो के कार्यक्रम होंगे।
श्री भटनागर ने बताया कि सोसायटी की ओर से आगामी 3 अगस्त को फतहसागर पाल स्थित संजयगांधी पार्क के पास वृक्षारोपण किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट