अक्षरा सिंह का गाना ‘पटना की परी’ रिलीज…
मुंबई, 26 जुलाई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया गाना ‘पटना की परी’ रिलीज हो गया है। पटना की परी गाना सारेगामा हम भोजपुरी के साथ साथ सारे लीडिंग ओटीटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग आप्स पर रिलीज़ किया गया है।
अक्षरा सिंह ने कहा,सारेगामा हम भोजपुरी के साथ मिलकर हमने इस गाने को रिलीज किया है,और मै इसपर बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। मै आप सब का शुक्रिया अदा करती हूं। आपकी पसंद और समर्थन ही मुझे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करती है।
गाना पटना की परी को अक्षरा सिंह ने गाया है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ संजय कादयान की जोड़ी नज़र आ रही है। इसके गीतकार और संगीतकार छोटू रावत हैं। डीओपी और डायरेक्टर सोएब सिद्धिकी और कोरिओग्राफर अमित हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट