अरमान मलिक ने नया गाना ‘तेरा मैं इंतज़ार’ लॉन्च किया.
मुंबई, 26 जुलाई । बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरमान मलिक ने अपना नया गाना तेरा मैं इंतज़ार’ लॉन्च किया।
भूषण कुमार द्वारा निर्मित, अमाल मलिक द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए गाना तेरा मैं इंतज़ार’ दिल को छू लेने वाला एक गीत है, जो प्रेमी की वापसी की लालसा के दर्द को बयां करता है, जिसमें जुदाई की भावनाओं और पुनर्मिलन की इच्छा को दर्शाया गया है।
अरमान ने साझा किया, मैं अपने भाई अमाल और लेखक कुणाल वर्मा के साथ तेरा मैं इंतज़ार पर फिर से काम करके बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमने ‘चले आना’, ‘जान है मेरी’ और ‘घर से निकलते ही’ जैसे हिट गानों के साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं और यह गाना हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है। हम जानते हैं कि हमारे फैंस को बहुत उम्मीदें हैं और हमें सच में विश्वास है कि वे इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं!
गाना तेरा मैं इंतज़ार ऑफिशियल टी-सीरीज़ यूटयूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट