27 जुलाई को भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले एप पर होगा फिल्म एक रजाई तीन लुगाई 2 का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर..
मुंबई, 26 जुलाई । भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता यश कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 27 जुलाई को भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले एप पर होगा।
यश कुमार ने बताया कि फिल्म एक रजाई तीन लुगाई के पहले भाग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद इसका दूसरा भाग लेकर हम तैयार हैं, और इस फिल्म को दर्शक 27 जुलाई, शनिवार को संध्या 6 बजे से भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा और दंगल प्ले एप पर अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। इस फिल्म में यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, संजना पांडेय और शालू सिंह की धमाकेदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। यह फिल्म लखनऊ के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गयी है, जिसके निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं।
रामा प्रसाद प्रोडक्शन एवं चंद्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई 2’ में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, संजना पांडेय,शालू सिंह,सुबोध सेठ,बालेश्वर सिंह,महेश आचार्या और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह, चंद्रेश मेहता हैं. निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं।लेखक अरविंद तिवारी और छायांकन समीर जहांगीर का है।
सियासी मियार की रीपोर्ट