Tuesday , December 31 2024

देवरा : पार्ट वन में खलनायक की भूमिका निभायेंगे बॉबी देओल..

देवरा : पार्ट वन में खलनायक की भूमिका निभायेंगे बॉबी देओल..

मुंबई, 26 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्म देवरा : पार्ट वन में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवरा दो पार्ट में रिलीज होने वाली है।कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित, देवरा का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जिसे नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म में एनटीआर जूनियर,जान्हवी कपूर और सैफ अली खान सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। कहा जा रहा है कि देवरा : पार्ट वन में बॉबी देओल की एंटी हो गयी है। इस फिल्म में बॉबी, खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे।देवरा के पहले भाग में बाबी की भूमिका छोटी होगी। दूसरे भाग में वह सैफ की भूमिका के समानांतर मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे। फिल्म देवरा : पार्ट वन 27 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट