Friday , January 3 2025

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी…

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी…

भुवनेश्वर ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की टीमें ट्रैक बहाली के काम के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे निचली लाइन पर बेपटरी हुए, इसलिए मध्य और ऊपरी लाइन पर ट्रेन परिचालन सुचारु है।

सियासी मियार की रीपोर्ट